आमिर खान से पंगा लेने पर केआरके का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
अपने फिल्म रिव्यू, विवादित बयानों और ट्वीट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले फिल्म समीक्षक कमाल आर खान एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार चर्चा का विषय यह है कि बुधवार को कमाल आर खान का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया गया। खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले कमाल आर खान का ट्विटर अकाउंट किस वजह से सस्पेंड किया गया है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन केआरके का मानना है कि इन सबके पीछे बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का हाथ है। बता दें कि समीक्षा के जरिए फिल्मों का मजाक बनाने वाले केआरके ने आमिर खान और जायरा वसीम की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का रिव्यू दिया था। जहां सब समीक्षक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं केआरके ने फिल्म को बेकार बताया। केआरके ने ट्वीट कर कहा था कि फिल्म में आमिर खान ये बताना चाह रहे हैं कि पिता अपने बच्चों के बारे में मां की तरह नहीं सोचता है, इसलिए यह फिल्म ‘टॉर्चर’ है।
आमिर की फिल्म की आलोचना करने के बाद कमाल आर खान का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि केआरके की शिकायत किसने की, लेकिन उन्होंने खुद इसके पीछे आमिर खान का हाथ होने की बात कही है। कमाल आर खान ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो जाने के बाद अपने फेसबुक पेज पर और केआरके बॉक्स ऑफिस के ट्विटर के जरिए एक नोट डाला है। उन्होंने कहा है कि आमिर खान नहीं चाहते कि वह ट्विटर पर रहें, इसका मतलब तो यह हुआ कि आमिर ट्विटर के असली मालिक हैं।
केआरके ने कहा, ‘मैं ट्विटर और आमिर खान से यह कहना चाहता हूं कि मेरे फिल्म रिव्यू यूट्यूब और मेरी वेबसाइट में भी आते हैं, इसलिए कोई भी मुझे फिल्म की समीक्षा करने से रोक नहीं सकता। यहां बहुत से लोग आए दिन राजनेताओं और अभिनेताओं को बुरा-भला बोलते हैं और ऐसा लगता है कि कोई भी कुछ भी बोल सकता है फ्रिडम ऑफ स्पीच के तहत, लेकिन केआरके नहीं बोल सकता। तो ऐसा है ना कि मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता।’ इसके अलावा केआरके ने कोर्ट में जाने की बात भी कही है।