UP गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव नतीजे 2018 LIVE: दोनों सीटों पर सपा की शानदार जीत, बीजेपी हारी

UP Phulpur, Gorakhpur By Election Result 2018: उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समीकरण बदल गया है। बुधवार को हुई मतगणना में समाजवादी पार्टी (सपा) ने फूलपुर लोकसभा सीट और गोरखपुर लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है। फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल को 59,613 वोटों से हराने में कामयाब रहे। वहीं गोरखपुर में भी सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला को 21,000 वोटों से हराया गोरखपुर सीट पर पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपूर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कब्जा था। बता दें कि इन चुनावों में सपा को बीएसपी ने समर्थन दिया था।

इससे पहले, जिला अधिकारी राजीव रौतेला ने मतगणना केंद्रों पर पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी और पहले चरण के बाद वोटों की संख्या को जारी नहीं किया गया था। राजनीतिक दलों और मीडिया के विरोध के बाद रौतेला ने कई चरणों की गणना हो जाने के बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी। फूलपूर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल नौ चरणों की गणना के बाद भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल पर 22,842 मतों की अपराजेय बढ़त बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *