UP Board 10th, 12th Date Sheet 2018: जारी हुई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, यहां करें चेक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शुक्रवार (27 अक्टूबर, 2017) को 10वीं और 12वीं कक्षा की लिखित बोर्ड परीक्षा 2018 की डेटशीट की जारी कर दी है। हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक डेटशीट घोषित हो चुकी है। खबर के मुताबिक आधिकारिक तौर पर डेटशीट जारी हो चुकी है। परीक्षा 6 फरवरी, 2018 से ही शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी, 2018 तक और इंटर की परीक्षा 10 मार्च, 2018 तक चलेंगी। हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डिनेश शर्मा ने बोर्ड के अधिकारियों को परीक्षा डेटशीट जारी करने के निर्देश दिए थे।

बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने शुक्रवार दोपहर को परीक्षा की डेटशीट  जारी की। यूपी बोर्ड के 10वीं एग्जाम 14 दिन में और 12वीं के एग्जाम 25 दिनों में पूरी होगी। परीक्षाएं दो पालियों (शिफ्ट) में होंगी। पहली पाली  में परीक्षा सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी। 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए 6702483 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 3712508 छात्रों ने हाईस्कूल और 2989975 छात्रों ने 12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। 2017 की परीक्षा में 10वीं में 3401511 परीक्षार्थी और 12वीं की परीक्षा के लिए 2654492 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 2017 की तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

गौरतलब है देशभर में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अमूमन फरवरी महीने में ही होता है। ऐसे में विभिन्न राज्यों ने डेटशीट जारी करना शुरू कर दी है। इसी हफ्ते बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने भी 10वीं-12वीं कक्षा की लिखित बोर्ड परीक्षा और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया था। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा तीनों स्ट्रीम (साइन्स, कॉमर्स और आर्ट्स) के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें की जा चुकी हैं। कुछ ही समय में उत्तर प्रदेश में भी 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। परीक्षार्थी डेटशीट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे।

ऐसे चेक करें डेटशीट
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर ही आपको ‘High School / Inter Exam. Datesheet’ का नोटिफिकेशन दिखेगा
Step 3: क्लिक कर आप डेटशीट देख सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *