WBCHSE HS Result 2018 Declared: 83.75% स्टूडेंट्स पास, बिना स्मार्टफोन और कंप्यूटर के ऐसे देखें रिजल्ट

www.wbchse.nic.in,www.wbresults.nic.in, WBCHSE 12th HS Result 2018, www.wbbse.gov.nic.in, West Bengal WB 12th HS Result 2018 Live Updates: पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) आज  12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स WBCHSE HS results 2018, WBCHSE HS 12th results 2018 ऑनलाइन देख सकते हैं। WB HS Class 12 Results 2018 देखने के लिए आपको WBCHSE की ऑफिशियल वेबसाइट www.wbchse.nic.in पर जाना होगा। बता दें इस वर्ष लगभग 8,26,029 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाएं 27 मार्च से 11 अप्रैल, 2018 के बीच आयोजित हुई थी। चलिए अब जानते हैं नतीजे चेक करने का तरीका। नतीजे देखने के लिए www.wbchse.nic.in, www.indiaresults.com और www.examresults.net पर जाएं।

‘WBCHSE HS results 2018’ या ‘WBCHSE HS 12th results 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। वहीं एसएमएस से नतीजे देखने के लिए – WB12<space>ROLL + NUMBER – लिखकर इस 56263 पर मैसेज भेजें। इसके अलावा स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए भी WBCHSE HS results 2018, WBCHSE HS 12th results 2018 देख सकते हैं। बता दें पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 6 जून 2018 को जारी किए थे। वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *