उत्तर प्रदेश के खेत में मिला एक महिला का सिर और हाथ कटा शव, पुलिस को ऑनर किलिंग का संदेह

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस को एक महिला का सिर और हाथ कटा शव मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शव शुक्रवार (10 मई) को फेंका गया था। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार (11 मई) को पुलिस ने घटनास्थल से करीब 50 किमी दूर अनूपशहर में कटा हुआ सिर बरामद किया। मीडीया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे उतरावली गांव के लोगों ने एक खेत के पास महिला का शव देखा। उसने सफेद टॉप और हल्के भूरे रंग की पैंट पहनी हुई थी।

खेत की मालकिन राजकली ने कहा, ‘जब मुझे अपने खेत में महिला का शव होने की जानकारी मिली तब मैं गांव में थी। खेत के बाहर बड़ी तादाद में लोग जुटे थे। कोई नहीं जानता था वो कौन है, लेकिन वह गांव की नहीं दिख रही थी। हो सकता है इस वारदात को रात के समय अंजाम दिया गया हो।’ उनका खेत गांव से करीब एक किमी दूर है। शव को बुलंदशहर हाइवे से जोड़ने वाली सड़क से कुछ ही मीटर दूर फेंका गया था।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लग रहा है कि महिला की हत्या करने के तीन-चार घंटे बाद शव फेंका गया। पुलिस के मुताबिक, ‘महिला के बाल ज्यादातर काले और कहीं-कहीं सफेद भी थे। ऐसे मामले बेहद कम देखने में आते हैं। हमें उस शख्स की तलाश है जिसे महिला से सबसे ज्यादा नफरत हो।’

मीडीया रिपोर्ट के अनुसार बुलंदशहर के एसएसपी एन कोलांची ने कहा, ‘ऐसा लगता है जैसे वारदात करने वाले ने एक दिन तक सिर अपने पास रखा। अगर महिला की पहचान हो जाए तो आधा केस हल हो जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि महिला के साथ न तो दुष्कर्म हुआ है और न ही हत्यारे के साथ उसकी झड़प हुई। न तो उसके निजी अंगों पर कोई चोट के निशान थे और न ही शरीर के किसी अन्य हिस्से पर। सिर्फ हाथों और गले पर ही निशान देखे गए।’

पुलिस के मुताबिक, ‘महिला का कद 5 फीट 6 इंच था और वर्ण गोरा था। जांघों पर थोड़े निशान हैं लेकिन वे पुरानी चोट के लग रहे हैं। दोषियों की तलाश के लिए सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। इस संबंध में कुछ फोन आए हैं लेकिन उनसे कोई नतीजा नहीं निकला। संभव है कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो। लेकिन अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *