कावेरी अस्पताल ने कहा- करुणानिधि की हालत स्थिर, मदद को आगे आई सरकार
तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि की तबियत आधी रात को फिर से बिगड़ गई। 94 साल के करुणानिधि को आनन-फानन में चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल ने 28 तारीख को रात 2.30 बजे एक प्रेस रिलीज जारी कर लोंगों को इसकी सूचना दी। प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि करुणानिधि को रात डेढ़ बजे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रेस रिलीज के मुताबिक करुणानिधि का रक्तचाप गिर गया है। हालांकि डाक्टरों ने उनके गिरते रक्तचाप पर काबू पाने का दावा किया है। प्रेस रिलीज में कहा है कि एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम उनके सेहत की निगरानी कर रही है। तमिल साप्ताहिक अखबार तुगलक के संपादक स्वामीनाथन गुरुमूर्ति ने मीडिया के सामने कहा कि ”हमारा लिखना है कि वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।”
कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक अरविंदन सेल्वराज ने कहा, “उनके रक्तचाप को उपचार के बाद स्थिर कर दिया गया है। विशेषज्ञों के एक पैनल ने उनका उपचार किया और उन पर नजर रखे हुए हैं।” तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके करुणानिधि यूरिनरी संक्रमण और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हैं और इससे पहले घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा था।