केरल हाई कोर्ट ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए चित्रा का चयन नहीं करने पर केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली:

केरल हाई कोर्ट कोर्ट ने केंद्र सरकार से केरल की एथलीट पी.यू चित्रा को अगले महीने लंदन में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय दल में शामिल नहीं किए जाने पर सफाई मांगी है।

अदालत ने चित्रा के कोच एन. एस. सिजिन की ओर से दायर की गई याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। केंद्र को इस मामले में शुक्रवार को क्वालिफाई करने वाली प्रक्रिया पर जानकारी देने के लिए कहा गया है।

कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर केंद्र के पास इस प्रकार के मामलों में हस्तक्षेप करने के अधिकार हैं, तो इसके नियमों में प्रासंगिक प्रावधान को विस्तार से बताया जाए।

कोर्ट ने केंद्र से विभिन्न खेल संगठनों के धन के स्रोत की व्याख्या करने के लिए भी कहा है। इस सप्ताह की शुरुआत में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने चित्रा को टीम से बाहर किए जाने की प्रक्रिया पर निराशा जताते हुए केंद्र को पत्र भी लिखा था।

यह भी पढ़ें: सहवाग-पीटी उषा चुनेंगे खेल रत्न तो पुल्लेला गोपीचंद द्रोणाचार्य अवॉर्डी

विजयन ने इस बात की भी जानकारी दी कि राज्य सरकार चित्रा की मदद के लिए हर कोशिश करेगी, क्योंकि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। केरल के पल्लकड़ की रहने वाली चित्रा के माता-पिता खेतों में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर हैं।

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग 2017: सीजन-5 शुक्रवार से शुरू, सभी टीमें तैयार

चित्रा के माता-पिता को गुरुवार को भी मजदूरी करते देखा गया था और वे दोनों इस मामले से अनजान हैं। लंबी दूरी की धाविका चित्रा ने 2014 में रांची में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता से लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद से ही उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल कीं।

चित्रा ने दक्षिण एशियाई खेलों और इस साल भुवनेश्वर में आयोजित हुए 22वें एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2017 में गोल्ड मेडल जीता था। बता दें अगले माह आयोजित होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए चित्रा ने क्वालीफाई किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *