बांग्लादेश: हिंदू चीफ जस्टिस ने कहा-पाकिस्तान बन रहा है देश, पीएम शेख हसीना ने जताया विरोध
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के साथ विवाद के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश की तुलना पाकिस्तान से करने को लेकर आज प्रधान न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार सिन्हा की आलोचना की है साथ ही उन पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया। इस मुस्लिम बहुसंख्यक देश में सिन्हा सुप्रीम कोर्ट के प्रथम ंिहदू प्रधान न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति सिन्हा ने पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय द्वारा वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद से हटाये जाने का जिक्र करते हुए कल कहा था कि बांग्लादेश की न्यायपालिका काफी संयम रही है ।
सिन्हा ने न्यायालय में सुनवाई के दौरान कहा था, ‘‘हम बहुत बहुत धैर्यवान हैं। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री को हटा दिया। क्या इस पर कोई आलोचना हुई? नहीं ।’’ सिन्हा की टिप्पणी पर हसीना ने कहा कि यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तान के मामले को बांग्लादेश में धमकी के तौर पर इस्तेमाल किया जाए। हसीना ने सिन्हा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘… पाकिस्तान से तुलना करना बहुत अपमानजनक चीज है जो बर्दाश्त लायक नहीं है।’’