बिहार: ‘फोन वाली दोस्त’ की फोटो देख झूम उठा गैंगस्टर, मुलाकात पर निकली पुलिसवाली!

बिहार पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ने अपराधी को जेल पहुंचा दिया। ये मामला तो था महज एक मोबाइल चोरी का, लेकिन इस शातिर गैंगस्टर को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गये। बिहार की दरभंगा पुलिस के मुताबिक पुलिस को शिकायत मिली की बीजेपी के नेता संजय कुमार महतो का मोबाइल मोहम्मद हसनैन नाम के एक शख्स ने चुरा लिया है। इस मामले में एक शिकायत दर्ज किया गया और केस को सुलझाने का जिम्मा एएसआई मधुबाला देवी को सौंपा गया। पुलिस के मुताबिक जब पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि आरोपी हसनैन अभी भी उस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है।पुलिस ने कई बार इस आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन यह आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। इसके बाद पुलिस अधिकारी मधुबाला देवी एक दूसरी तरकीब लगाई। मधुबाला देवी उस नंबर पर लगातार कॉल करने लगीं और जाहिर किया कि वह इस शख्स के साथ दोस्ती करना चाहती हैं। पहले तो हसनैन ने इन कॉल्स पर तवज्जो नहीं दी। लेकिन बार-बार के कॉल्स के बाद वह खुद को नहीं रोक सका।

आखिरकार इस आरोपी ने प्रेमिका बनी पुलिस अधिकारी मधुबाला देवी से उनकी तस्वीर मांगी। यहां पर मधुबाला ने अपने अपने फोन के प्राफाइल पिक्चर पर साउथ की अभिनेत्री नयनतारा की तस्वीर लगा रखी थी। नयनतारा की तस्वीर देखकर यह गैंगस्टर अपनी सारी अक्ल खो बैठा। मधुबाला ने गल्फ न्यूज को कहा, ‘ये शख्स नयनतारा की तस्वीर देखकर बावला हो बैठा और दरभंगा टाउन में मुझसे मिलने के लिए तैयार हो गया, आखिरकार जब वह तय जगह पर पहुंचा तो मौके पर मौजूद सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’ हसनैन पुलिस अधिकारी को देखकर पहचान ना जाए इसलिए वह बुरका में आईं थीं। पुलिस विभाग ने इस महिला पुलिसकर्मी को सम्मानित करने का प्रस्ताव दिया है। मोहम्मद हसनैन ने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसने कहा है कि वह 4500 में इस मोबाइल को दूसरे शख्स से खरीदा था। पुलिस ने इस दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *