20 मई के बाद घोषित करेगा सेकेंडरी के नतीजे, 10th सीबीएसई बोर्ड ऐसे करें वेरिफिकेशन के लिए आवेदन. 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर जारी अपडेट के अनुसार सेकेंडरी के नतीजे (CBSE Board 10th Result 2024) 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम रिजल्ट वेबसाइट results.cbse.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से चेक कर सकेंगे। प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं होने पर अपने मार्क्स का वेरिफिकेशन करा सकेंगे।

HIGHLIGHTS

  1. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स का इंतजारी जल्द समाप्त हो जाएगा
  2. सेकेंडरी के नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे
  3. परिणाम रिजल्ट वेबसाइट, results.cbse.nic.in पर देखा जा सकेगा
  4. सर्टिफिकेट की डिजीटल कॉपी डिजीलॉकर वेबसाइट या ऐप्प से डाउनलोड कर सकेंगे

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द समाप्त हो जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर जारी अपडेट के अनुसार सेकेंडरी के नतीजे (CBSE Board 10th Result 2024) 20 मई के बाद जारी किए जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम इस पोर्टल के साथ-साथ दूसरी रिजल्ट वेबसाइट, results.cbse.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से चेक कर सकेंगे। साथ ही, स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजीटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर वेबसाइट या ऐप्प से डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE Board 10th Result 2024: ऐसे करें वेरिफिकेशन के लिए आवेदन

ऐसे स्टूडेंट्स जो सीबीएसई द्वारा जारी विभिन्न विषयों के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं होंगे वे अपने मार्क्स का वेरिफिकेशन करा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। स्टूडेंट्स को अपने मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए परिणाम (CBSE Board 10th Result 2024) जारी होने की तिथि से 8 दिनों के भीतर अप्लाई करना होगा।