एक ही परिवार के 7 सदस्यों की हत्या, दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाले गए 3 शव । नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
मीडीया से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुणे के दौंड तालुका के परगांव में 18 से 24 जनवरी के बीच भीमा नदी (भीमा रिवर) से सात शव (डेड बॉडीस) निकाले गए। इस मामले में पांच लोगों को भी गिरफ्तार (अरेस्ट) किया गया था।
प्राप्त मीडीया रिपोर्ट के अनुसार पुणे ग्रामीण पुलिस ने एक ही परिवार के सात सदस्यों की हत्या की जांच के दौरान मृतकों में से तीन के शवों को दूसरी बार पोस्टमार्टम (Repeat Post-martem) करने के लिए कब्र से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक पुणे के दौंड तालुका के परगाँव में 18 से 24 जनवरी के बीच भीमा नदी से सात शव निकाले गए। सामूहिक हत्या (mass Murder) के इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
पुणे पुलिस ने शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हत्याकांड में कथित रूप से शामिल एक नाबालिग लड़के को भी पकड़ा गया है। उसे किशोर न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) के समक्ष पेश किया गया और बाल सुधार गृह (Remand Home) भेज दिया गया।