Asia Cup 2018: आखिरकार लग गई मुहर, भारत में नहीं होगा एशिया कप-2018

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (17 अगस्त) को एशिया कप के 2018 संस्करण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत संयुक्त अरब अमीरात इस साल एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। बोर्ड ने कहा, “संयुक्त अरब अमीरात में संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्री तथा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चेयरमैन शेख नाहयान बिन मुबारक अल-नाहयान ने ईसीबी की ओर से हस्ताक्षर किए हैं। बीसीसीआई की ओर से कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी भी मौजूद थे।”

 

http://dl.flipkart.com/dl/adata-premier-ddr3-2-gb-pc-dram-ad3u1333b2g9-r/p/itmd2rypynfkh3z8?pid=RAMD2RYP4ZAGZ29B

शेख नाहयान ने कहा, “यह संयुक्त अरब अमीरात के लिए गर्व का समय है कि वह एशिया कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। हमारे देश में ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्रतिस्पर्धी देशों के लोग रहते हैं। ऐसे में हमें लगता है कि हम इस टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पाकर सम्मानित हुए हैं। यह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाला सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है।”

अमिताभ ने कहा, “हम बीसीसीआई की ओर से एशिया कप की मेजबानी के लिए ईसीबी का शुक्रिया अदा करते हैं। हम बेहतरीन क्रिकेट टीमों को इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को प्रतिस्पर्धा करते देखेंगे। आशा है कि विश्व भर में क्रिकेट प्रशंसक इस टूर्नामेंट का आनंद लेंगे।

इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें हिस्सा लेने वाली छठी टीम एशिया क्रिकेट काउंसिल क्वालीफायर की विजेता टीम होगी। एशिया कप-2018 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 15 सितम्बर से होगा, जो 28 सितम्बर को समाप्त होगा। इसके मैच अबु धाबी और दुबई में खेले जाएंगे।

एशिया कप-2018 का शेड्यूल:

ग्रुप चरण :

15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)

17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (आबु धाबी)

18 सितंबर : भारत बनाम क्वालीफायर (दुबई)

19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (आबु धाबी)

सुपर-4:

21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई)

21 सितंबर : ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (आबु धाबी)

23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई)

23 सितंबर : ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (आबु धाबी)

25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)

26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (आबु धाबी)

28 सितंबर : फाइनल (दुबई)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *