वीडियो: अटल जी को श्रद्धांजलि देने गए स्वामी अग्निवेश पर कुछ लोगों ने किया हमला, भागते दिखे स्वामी
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने गए समाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह हमला दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर उस समय हुआ जब वे अटल जी को श्रद्धांजलि देने जा रहे थे। एक वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग स्वामी अग्निवेश को सड़क पर दौड़ा रहे हैं। एक जगह एक महिला भी स्वामी अग्निवेश के उपर चप्पल चला दी। स्वामी अग्निवेश ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। बता दें कि गुरुवार (16 अगस्त) को अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर अाम जनता के दर्शन के लिए भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय लाया गया। यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने पूरे देश से नेता, समाजिक कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंचे।
BREAKING | Swami Agnivesh assaulted in DDU Marg, New Delhi pic.twitter.com/fqa9Y7ndk5
— The Indian Express (@IndianExpress) August 17, 2018
यह घटना झारखंड के पाकुड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किए गए हमले के एक महीने बाद हुआ है। वे लिट्टीपाड़ा स्टेडियम में पहाडि़या समुदाय से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उस समय स्वामी अग्निवेश ने कहा था कि यह हमला ‘राज्य प्रायोजित’ था। हालांकि, इस घटना के बाद भाजयुमो ने कहा था कि हमने स्वामी अग्निवेश का विरोध जरूर किया था, लेकिन उनपर हमला करने वाले लोगों में हमारे कार्यकर्ता शामिल नहीं थे।
हमले के बाद अग्निवेश ने कहा था, “मुझे बताया गया था कि भाजयुमो ओर एबीवीपी के लोग मेरे खिलाफ होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। मैंने कहा कि वे मेरे पास आएं और बताएं कि आखिर उन्हें मुझसे क्या दिक्क्त है। लेकिन कोई मेरे पास नहीं आया।” वहीं, भाजयुमो के राज्य प्रमुख अमित सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि, “यह सच है कि भाजयुमो के द्वारा स्वामी अग्निवेश को काला झंडा दिखाने का कार्यक्रम था क्योंकि हमें पता चला था कि वे नक्सल के समर्थक हैं। मैंने वीडियो में भी देखा कि हमारे समर्थक स्वामी अग्निवेश के खिलाफ सिर्फ नारा लगा रहे थे। वे हमले में शामिल नहीं थे।”