” जिला कारागार रोशनाबाद हरिद्वार में सनातन धर्म और हिंदुत्व का लहराया भगवा परचम “।
हरिद्वार। भगवा हिंदू सेना द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद हरिद्वार उत्तराखंड में सनातन धर्म और हिंदुत्व का भगवा परचम लहराया । जिला कारागार रोशनाबाद हरिद्वार उत्तराखंड में भव्य सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ भगवा हिंदू सेना द्वारा संपन्न कराया गया। यह पाठ जिला कारागार प्रशासन से माननीय श्री मनोज आर्या जी और विकाश चंद्र जी के संरक्षण और सानिघ्न में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारियों और कैदियों के बीच सनातन जीवन पद्धति, हिंदू और हिंदुत्व सम्बंधित धार्मिक और समाजिक नवचेतना जागृति का संदेश भगवा हिंदू सेना द्वारा
» Read more