जब नहीं छप पाई थी वाजपेयी की कविता, पत्र लिखकर मनोहर श्याम जोशी को दिया था उलाहना

कविताएं और गीत साहित्य प्रेमी वाजपेयी के भावनाओं का उदगार थीं। कविताओं में उनका दर्शन झलकता था। जिंदगी के फलसफे को वो आसान शब्दों में पन्नों पर उतार देते थे और लोगों तक अपनी बात कह जाते थे। 1977 में वाजपेयी जब देश के विदेश मंत्री थे तो उन्होंने अपनी एक कविता ‘साप्ताहिक हिन्दुस्तान’ में छपने के लिए भेजी थी। उस वक्त मूर्धन्य साहित्यकार और पत्रकार मनोहर श्याम जोशी ‘साप्ताहिक हिन्दुस्तान’ के संपादक थे। जब वाजपेयी जी की कविता नहीं छपी तो उन्होंने संपादक मनोहर श्याम जोशी को एक चिट्ठी
» Read more