दारोगा ने फरियादी को हड़काते हुए कहा-रात में कौन छेड़छाड़ करता है, उस वक्त तो 376 होता है

मध्य प्रदेश पुलिस में कार्यरत सहायक सब इंस्पेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह छेड़खानी की शिकार महिला के मामले में धारा लगाने को लेकर आना-कानी कर रहा है। परिवार के दबाव डालने पर कहता है कि रात में छेड़छाड़ नहीं धारा 376 होता है।दारोगा फरियादी से कहता है कि भोपाल तक दौड़ लगा लो मगर धारा 354 नहीं लगेगी। यह वीडियो दामोह में तैनात एएसआई का बताया जाता है। वीडियो में दिख रहा है कि परिवार घर की महिला के साथ हुई छेड़खानी की घटना में
» Read more