दिल्ली में तुगलक शासनकाल के वक्त का बताया जा रहा एक मकबरा तब्दील हो गया शिव भोला मंदिर में

मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में तुगलक शासनकाल के वक्त का बताया जा रहा एक मकबरा दो महीने पहले खामोशी से शिव भोला मंदिर में तब्दील हो गया। ‘गुमटी’ नाम का यह मकबरा दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित हुमायूंपुर गांव में स्थित है। रिहाइशी इमारतों और पार्क के बीच बने इस मकबरे को राज्य सरकार ने स्मारक का दर्जा दिया है। मार्च महीने में इसे सफेद और भगवा रंग से रंग दिया गया और अंदर मूर्तियां रख दी गईं। पता चला है कि ऐसा करना पुरातत्व विभाग
» Read more