पुष्कर की ‘कपड़ा फाड़’ होली का बदला नाम, अब ‘रसरंग होली’

पुष्कर: ‘कपड़ा फाड़’ होली के नाम से पूरे विश्व मे विख्यात पुष्कर की होली का नाम बदल कर रसरंग होली महोत्सव कर दिया गया है. आयोजनकर्ताओं ने जिला प्रशासन की दखल के बाद वर्षो पुराने नाम में बदलाव किया है. हालांकि, कपड़ा फाड़ होली के नाम पर प्रशासन कि आपत्ति के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में कुछ भ्रांतियां फैली थी लेकिन अब साफ हो गया है कि होली का आयोजन पूर्व की तरह ही होगा लेकिन कपड़े फाड़ने पर रोक रहेगी .साथ ही लाउड स्पीकर पर ट्रांस की जगह
» Read more