Youth Olympic: मनु भाकर के बाद अब सौरभ चौधरी ने दिलाया भारत को गोल्ड
ब्यूनसआयर्स: यूथ ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों को बेहरतरीन प्रदर्शन जारी है. अब मनु भाकर के बाद सौरभ चौधरी ने भारत के लिए गोल्ड पर निशाना लगाया है.सौरभ चौधरी ने युवा ओलंपिक खेलों में बुधवार को यहां पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता जिससे भारतीय निशानेबाजी टीम इस प्रतियोगिता में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अपने अभियान का अंत किया. सोलह साल के चौधरी ने 244.2 अंक बनाये और वह दक्षिण कोरिया के सुंग युन्हो (236.7) से आगे रहे. स्विट्जरलैंड के सोलारी जैसन ने
» Read more