TWGS में धूम धाम से मनाया गया स्पोर्ट्स डे।

हरिद्वार। शिक्षा और खेल साथ-साथ चलते हैं तभी एक स्वस्थ बुद्धि का पोषण एवं विकास हो सकता है, इस तथ्य के प्रमाण हर जगह बिखरे पड़े हैं। मैदान के चारों ओर पारंपरिक मशाल के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत बड़े ही उत्साह के साथ की गयी।मशाल लेकर स्कूल में ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद मार्च पास्ट के साथ ‘ईमानदारी और स्पोर्टिव स्प्री’ स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया गया। प्री-प्राइमरी के छात्र – छात्राओ ने विभिन्न प्रकार की दौड़, चाहे वह टॉफी रेस, ट्राइसाइकिल रेस, फ्रॉग रेस, पुश द बॉल
» Read more