“चार धाम यात्रा के दृष्टिगत तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस।”

“दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर लगाए कनवैक्स मिरर, साइन बोर्ड व ब्लिंकर।”

हरिद्वार। आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार के निर्देशन में आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत श्रद्धालु /यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए नारसन से लेकर हरिद्वार तक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने एवं उनका अपने स्तर से समाधान हेतु यातायात पुलिस जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 01/05/ 2024 से अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत ऐसे ब्लाइंड पॉइंट, अंधे मोड़ो, अंडरपास, खतरनाक मोड़ों पर यातायात पुलिस द्वारा कन्वैक्स मिरर लगाए गए तथा डिवाइड, मर्ज मार्ग/लिंक रोड के पास ब्लिंकर लगाए गए।

इसके अतिरिक्त NHAI कार्यदायी संस्था से संपर्क कर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाए गए।

कन्वैक्स मिरर
लोक सेवा आयोग अंडर पास हरिद्वार -01

सब्जी मंडी अंडरपास के दोनों और -02

सीतापुर अंडरपास के दोनों और हरिद्वार-02

प्रेम नगर आश्रम चौक फ्लाईओवर के नीचे बाई सर्विस रोड पर-01

ऋषिकुल कट जिस स्थान पर बसे सर्विस रोड पर -01

शांतिकुंज सप्त ऋषि क्षेत्र-02

कोर कॉलेज अंडरपास रुड़की-01

नगला इमरती अंडरपास रुड़की-02

पीरपुर अंडरपास रुड़की-02

पुहाना चौक अंडरपास रुड़की-01

मोहनपुरा रुड़की- 01

पुरानी कचहरी के सामने रुड़की-01

झबरेड़ा तिराहा मंगलौर-01

सालियर अंडरपास रुड़की-01

दुर्गा चौक रुड़की-01

सौत मोहल्ला रुड़की- 01

ब्लिंकर
सिंह द्वारा फ्लावर की एप्रोच गुरुकुल कांग्रेस साइड से- 01

प्रेम नगर आश्रम फ्लाईओवर की एप्रोच गायत्री लोग के सामने-01

ऋषि कुल कट सहगल पेट्रोल पंप के सामने-01

शंकराचार्य चौक से पहले कट पर होटल पार्क ग्रैंड के सामने -01

चंडी चौक फ्लाईओवर की एप्रोच पर होटल अलकनंदा के सामने-01

मोतीचूर फ्लावर की एप्रोच पर दोनों साइड एंट्री के साथ -02

गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी गेट पर -01

चेतावनी बोर्ड
बहादराबाद टी पॉइंट /गुरु नानक ढाबा के पास दोनों और के यातायात के लिए।

रानीपुर झाल हुंडई शोरूम के आगे पुल के पहले मीडियन में।

हरिलोक तिराहा पर दोनों और यातायात के लिए।

शंकराचार्य चौक से पहले बाईं लाइन और सर्विस रोड के बीच में।

डेम एस्केप ब्रिज से पहले बाईं लेने के लिए एफ ओ बी से पहले मीडियन में और दाईं लेन के लिए डेम एस्केप ब्रिज की एप्रोच से पहले।

कोर कॉलेज के सामने भाई लाइन के लिए मीडियन में।

कोर कॉलेज अंडरपास के ए प्रॉस्पर हाई मार्क्स लाइट से पहले टाइम लेने के लिए और भाई लेने के लिए जयपुरिया स्कूल के सामने मीडियन में।
उक्त स्थानो पर कन्वैक्स मिरर , ब्लिंकर, चेतावनी बोर्ड लगाए गए।