263 सिक्के, कुत्ता बांधने की चैन और बहुत सी सुईयां खा गया युवक, ऑपरेशन किया तो चौंक गए डॉक्टर्स
मध्य प्रदेश में डॉक्टर्स की एक टीम ने ऑपरेशन के दौरान एक युवक के पेट चौंकाने वली चीजें निकाली। दरअसल पेट दर्द की शिकायत के बाद यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक युवक का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करीब 3:30 घंटे तक चला। रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स ने बताया कि युवक के पेट से सुईंया, टूटी हुई चैन, सिक्के निकाले गए हैं। युवक की सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने डेक्कन क्रोनिकल को बताया, ‘हमने युवक के पेट से 263 भारतीय मुद्रा के सिक्के, इसमें दो, पांच और दस रुपए
» Read more