‘मेक इन इंडिया’ को झटका, सेना ने देश में बने तेजस और अर्जुन को शामिल करने से किया इनकार
भारतीय सेना ने सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट को करारा झटका दिया है। आर्मड फोर्सेज की ओर से तेजस और अर्जुन के एडवांस वर्जन को ‘ना’ कर दिया गया है। बता दें कि तेजस देश में बना लाइट कॉम्बैट विमान है और अर्जुन युद्ध टैंक है। सेना के मुताबिक, वे अर्जुन और तेजस के एडवांस वर्जन पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। मेक इन इंडिया की स्टैटेजिक पार्टनरशिप नीति के तहत विदेशी सिंगल इंजन लड़ाकू विमान और सशस्त्र लड़ाकू टैंक्स के लिए प्रस्ताव दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया
» Read more