भिड़ीं शिवसेना की दो महिला पार्षद, दोनों को चाहिए था एक ही काम का श्रेय
मुंबई में काम के श्रेय को लेकर शिवेसना की दो महिला पार्षद आपस में भिड़ गईं। दोनों पार्षदों की इस भिड़त का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे पर चीख रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया यह वीडियो 25 सैकेंड का है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों पार्षद एक दूसरे के साथ हाथापाई कर रही हैं। ये दोनों शितल भंडारी और माधुरी काले शिवसेना की पार्षद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व एनसीपी पार्षद काले ने हालही में शिवसेना ज्वाइन किया है। बताया गया
» Read more