शराबबंदी वाले गुजरात में सड़क पर बिखरीं बियर कैंस तो ऐसे मच गई लूट

गुजरात में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे में वड़ोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वे पर अवैध शराब ले जा कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, तो पास के धूमद गांव के लोगों ने सड़क पर पड़े बियर कैन्स बटोरने शुरू कर दिए। एएनआई के अनुसार, लोग बियर कैन्स पर ‘टूट’ पड़े और वहां ‘लूट’ मच गई। स्थानीय अखबार दिव्य भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, वड़ोदरा को अहमदाबाद से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर एक सफेद मारुति सिलेरियो की टक्कर काली मर्सडीज बेंज से हो गई। हादसा धूमद नाम के छोटे से गांव के करीब हुआ। घटना
» Read more