अमीर रियल स्टेट निवेशक था लास वेगास हमलावर स्टीफन पैडॉक, जी रहा था ऐशपरस्त जिंदगी
लास वेगास शहर में एक संगीत समारोह के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी कर 59 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाला हमलावर स्टीफन पैडॉक नेवादा शहर में तमाम सुविधाओं के साथ एक ऐशपरस्त जिंदगी जी रहा था। वह एक अमीर रियल एस्टेट निवेशक था और लास वेगास में जुआ में भारी दांव लगाने का शौक रखता था। गौरतलब है कि उसकी पृष्ठभूमि से ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता है कि वह रविवार रात को मंडाले बे होटल एंड कसिनो की 32वीं मंजिल पर कम से कम 17 बंदूकों के साथ
» Read more