कैबिनेट मंत्री के कारण फंस गए सीएम देवेंद्र फडणवीस
बीते तीन साल से सत्ता चला रहे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस फंस गए हैं. इस बार वो अपने ही एक मंत्री प्रकाश मेहता पर करप्शन के आरोपों से घिर गए हैं. सीएम की मजबूरी ये है कि वो चाहकर भी मेहता को हटा नहीं सकते. मेहता इकलौते गुजराती मंत्री हैं और बीजेपी प्रमुख अमित शाह के करीबी हैं. अब फडणवीस उनका बचाव कर रहे हैं, लेकिन राज्य में चार दिन से विधानसभा में कोई कामकाज ही नहीं हो रहा. फडणवीस अब तक करप्शन के दाग से बचते रहे हैं. उन पर कोई सीधा आरोप भी नहीं लगा है. उनके मंत्री, पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े पर
» Read more