खाने में आई ड्रॉप्स मिलाकर खिलाती रही, पत्नी ने बड़ी आसानी से ले ली पति की जान

अमेरिका में पुलिस ने एक महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने अपने पति की हत्या आई ड्रॉप द्वारा अपने पति को धीरे-धीरे जहर देकर की है। आरोपी महिला लाना क्लेटन (52 वर्ष) को उनके पति स्टीफन क्लेटन (64 वर्ष) की मौत के हफ्तेभर बाद गिरफ्तार किया गया है। मिरर.यूके की एक खबर के अनुसार, कुछ दिन पहले स्टीफन क्लेटन नॉर्थ कैरोलिना के क्लोवर इलाके में स्थित अपने घर की सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल
» Read more