डिबेट में TMC समर्थक पर भड़के एंकर- प्लीज सर, चिल्लाइए मत, आवाज बंद है आपकी, बहुत चिल्ला लिये आप
“आपकी विधायक भी एयरपोर्ट पर मारपीट कर रही थीं…आपलोग गुंडागर्दी कर रहे थे वहां जाकर…गुंडागर्दी कर रहे थे वहां जाकर।” “गुंडागर्दी…एयरपोर्ट के अंदर गुंडागर्दी होता है…6 लोग वहां जाकर गुंडागर्दी करते हैं…ये आपका भाषा है…6 लोग जो पीपुल्स रिप्रजेंटेटिव हैं…।” शुक्रवार (3 अगस्त) को आजतक के एक शो पर एंकर और टीएमसी समर्थक के बीच जोरदार बहस हुई। एंकर रोहित सरदाना गुस्से में थे, तो टीएमसी समर्थक मनोजीत मंडल भी जोरदार हमले कर रहे थे। दरअसल इस शो में टीएमसी के छह सांसदों और दो विधायकों के साथ सिलचर एयरपोर्ट
» Read more