एक दिन पहले बेटी ने मनाया था जन्मदिन, अगले दिन पिता ने कुल्हाड़ी से फोड़ दी उसकी खोपड़ी

एक बेटी जैसे ही 18 साल की हुई उसके पिता ने उसका क़त्ल कर दिया। फार्मेसी की छात्रा चंद्रिका के कई अरमान थे वो अपनी जिंदगी में कुछ करना और बनना चाहती थी, लेकिन हंसमुख चंद्रिका के पिता ही उसकी जान के दुश्मन बन गए। मामला आंध्र प्रदेश का है। जहां एक पिता पर अपनी ही बेटी की निर्ममता से हत्या करने का इल्जाम लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के चंद्रालपड्डू मंडल स्थित एक गांव में चंद्रिका अपने माता-पिता के साथ रहती थी। बीते
» Read more