फिल्मी स्टाइल में जेल से फरार हुआ मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर, हाईजैक किए गए हेलिकॉप्टर से भागा

फ्रांस का एक कुख्यात अपराधी हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरणा लेकर गुनाह के रास्ते पर उतरा और अब फिल्मी अंदाज में ही जेल से फरार हो गया। 46 वर्षीय रीडोइन फेड को देश भर की पुलिस तलाश रही है। एएफपी के मुताबिक 2900 पुलिसवालों का जाल रीडोइन को दबोचने के लिए फैलाया गया है। यह कुख्यात अपराधी दूसरी दफा हैरतअंगेज तरीके से जेल से भागा है। इसके भागने के तरीके को लेकर फ्रांस के न्याय मंत्री तक हैरान हैं, उन्होंने जेल पहुंचकर हालातों का जायजा लिया और जांच पूरी होने के
» Read more