केरल में आई ऐसी आँधी कि इस तेज आंधी में उड़ा दो महीने का बच्चा और जा फंसा नारियल के पेड़ में

केरल में बेहद की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां तेज आंधी की वजह से दो महीने का बच्चा उड़ गया, गनीमत रही कि बच्चा नारियल के पेड़ में जा फंसा और उसे कुछ नुकसान नहीं हुआ। दैनिक भास्कर के मुताबिक केरल वेंगानूर में चली तेज आंधी में एक घर की टीन की छत उड़ गई। छत में बंधे पालने पर दो महीने का बच्चा विनायक सो रहा था, आंधी में वह भी छत के साथ उड़ गया। हालांकि छत ज्यादा दूर नहीं जा सकी और पास में ही
» Read more