Video: BJP मेयर से मंच पर उलझे एजाज खान, बोले- चाय वाला PM और झाड़ू वाला CM..हो चुका देश का कल्याण

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो बिग बॉस से मशहूर हुए बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का है। वीडियो में एजाज खान और भारतीय जनता पार्टी की महिला मेयर के बीच मंच पर डिबेट दिखाया जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि एक्टर ऐजाज खान ने बीजेपी मेयर की बोलती बंद कर दी। आपको बता दें कि एजाज खान टीवी रियालिटी शो बिग बॉस के सातवें सीजन में नजर आए थे। एजाज इस शो के विनर तो नहीं बने थे
» Read more