Viral Video: समुद्री शेर ने जब किनारे बैठी लड़की को जबड़े में जकड़ा और ले गया, देखें फिर क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है मई मे post किए गई इस वीडियो को अबतक लगभग 51 लाख लोगों ने देख लिया है
ये वीडियो कनाडा का है जो देखने पर शरीर में सिहरन पैदा करने देने वाला है. इस वीडियो में एक बच्ची किनारे पर बैठी थी, तभी एक समुद्री शेर (सी लाइयन) आया और उसे जबड़े में जकड़कर पानी में ले गया.
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर के मुताबिक कनाडा के पश्चिमी तट पर बने डॉक (डॉक) पर लोग समुद्री जीवों को खाने की चीजें देकर उनकी हरकतों का आनंद ले रहे थे. वहीं मौजूद समुद्री शेर भी लोगों के दिए खाने की चीजों को लपक-लपककर खा रहा था. इसी दौरान एक लड़की किनारे पर बैठी थी, तभी समुद्री शेर पानी से निकला और लड़की को अपने जबड़े में जकड़कर उसे पानी में लेकर चला गया. यह देखते ही वहां मौजूद लोग सन्न रह गए.
वहां मौजूद एक हिम्मत वाले शख्स ने पानी में छलांग लगाई और लड़की को समुद्री शेर के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित बाहर निकाल लाए. इस हादसे में उस शख्स और लड़की दोनों में से किसी को चोट नहीं आई है.
देखें वीडियो: