कश्मीर में 25 हजार लोगों का मार्च निकाल BJP विधायक ने डोगराओं को बलात्कारी कहने पर दी चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बकरवाल समुदाय की 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और इसमें हुई 8 लोगों की गिरफ्तारी के मामले को बीजेपी विधायक और सूबे के पूर्व वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने ‘डोगरा सम्मान’ से जोड़ दिया है। बशोरी से विधायक लाल सिंह ने रविवार को 25 हजार लोगों के साथ मार्च निकाला। यह मार्च लखनपुर से लेकर कठुआ जिले के हीरानगर इलाके स्थित कूटा मोड़ के बीच 35 किमी के रास्ते में निकाला गया। मार्च के बाद बीजेपी नेता ने कहा, ‘यह तो महज
» Read more