हरियाणा: हिसार के तेल मिल में बड़ा विस्फोट, 15 मजदूर झुलसे, सात की हालत गंभीर
हिसार-तोहन रोड पर स्थित एक तेल मिल में विस्फोट से कम से कम 15 श्रमिक झुलस गए हैं और उनमें से सात की हालत गंभीर है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बॉयलर में रिसाव होने के बाद आॅयल टैंक में विस्फोट हुआ। हिसार, तोहाना, बरवाला और नरवाना के अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में पांच घंटे का वक्त लगा। विस्फोट का प्रभाव इतना अधिक था कि मिल की दीवारें और छत टुकड़े-टुकड़े हो गए और यह मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। सभी घायलों को हिसार
» Read more