पलक झपकते तबाह हो जाएंगी दुश्मन की पनडुब्बियां, जानें कितना खतरनाक है भारतीय जंगी जहाज INS किलटन

आईएनएस किलटन के रूप में भारतीय नौसेना में नया अत्याधुनिक युद्धपोत शामिल किया गया है। यह युद्धपोत पानी के अंदर पनडुब्बियों को मार गिराने की धमता रखता है। केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कमिशनिंग सेरेमनी के दौरान इसका उद्घाटन किया। इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस प्रकार से भारतीय नौसेना को आईएनएस किलटन के रूप में एक नई मजबूती मिली है। नौसेना के नौसैनिक डॉकयार्ड ने इस संदर्भ में एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि
» Read more