B’day Special: सैफ ने 13 साल बड़ी अमृता के बाद की 10 साल छोटी करीना से शादी

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 अगस्त, 1970 को हुआ था। अपने पिता टाइगर पटौदी की तरह सैफ ने भी अपनी पढ़ाई यूके में विन्चेस्टर कॉलेज से की थी। जब सैफ 21 साल के थे तभी 33 साल की अमृता से उनकी मुलाकात हुई, पहली मुलाकात में ही सैफ और अमृता एक दूसरे के दीवाने हो गए और एक दूजे के साथ रहने का फैसला कर लिया। तब सैफ का करियर भी शुरू नहीं हुआ था और अमृता टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। सैफ के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। तब सैफ शादी के बाद काफी समय
» Read more