ऐश्वर्या राय बच्चन है सबसे स्टाइलिश बॉलीवुड माँ, देखे पिक्स!
ऐश्वर्या राय बच्चन सार्वजनिक जगहो पर वैसे कम ही दिखती है। लेकिन वो जब भी बाहर निकलती है तो उसका फैशन सेस हमेशा लाजवाब रहता है। 43 वर्षीय यह अभिनेत्री हमेशा अपनेलेटेस्ट और हॉटेस्ट लुक से सभी को अपना दिवाना बनाती है। ज्यादातर समय ऐश्वर्या पारंपरिक ड्रेसस को ही गले लगायें नजर आती है। यह एक्ट्रेस अपनी बेटी आराध्या के साथ इन दिनो ऑस्ट्रेलिया में है इसी के साथ इस अभिनेत्री ने स्टुअर्ट वेट्ज़मैन के नीज हार्ईट तक के बूट को पहना । इसके साथ मार्क एंड स्पेंसर की फैशनेबल चेक कोट को मैच किया। उन्होंने 12 अगस्त को प्रतिष्ठित
» Read more