‘बाहुबली’ बन गये तेजस्वी यादव: 27 अगस्त को RJD की मेगा रैली से पहले पटना में लगे पोस्टर
‘घनघोर निराशा छाई है, भारत पे विपदा आई है, जात धरम के नाम पे, पूरे देश में आग लगाई है।’ ये वाक्य लिखे हैं बिहार की राजधानी पटना में 27 अगस्त को प्रस्तावित आरजेडी की मेगा रैली के लिए जारी पोस्टर में। देश बचाओ, भाजपा भगाओ नाम से आयोजित की जा रही इस रैली में आरजेडी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और लोगों से इस रैली में पहुंचने की अपील की गई है। वहीं इस रैली के लिए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाहुबली अवतार में
» Read more