एक और दशरथ मांझी जिसने 70 साल की उम्र में सिंचाई के लिए चट्टानें काटकर गांव पहुंचाया नहर का पानी

बिहार के दशरथ मांझी ने 22 वर्षों तक पहाड़ काटकर मीलों की दूरी कुछ किलोमीटर में समेट दी थी। उनके जीवन पर फिल्म भी बनी है। अब इसी से मिलती-जुलती दृढ़ निश्चय, संघर्ष और परिश्रम की एक और कहानी सामने आई है। ओडिशा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने परिवार वालों संग करीब तीन वर्षों तक चट्टानें काटकर करीब एक किलोमीटर लंबी नहर बना दी, जिससे अब गांव के खेतों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल जाता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 70 वर्षीय दैतारी नाइक
» Read more