बैडमिंटन: पीवी सिंधु, साइना और श्रीकांत ‘सिंगापुर ओपन’ के दूसरे दौर में

सिंगापुर: पीवी. सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को अपने मैच जीतकर सिंगापुर ओपन (Singapore Open) के दूसरे दौर में जगह बना ली. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला सिंगल्स में इंडोनेशिया की लयानी माइनाकी को 21-9, 21-7 से मात दी. चौथी सीड सिंधु का दूसरे दौर में सामना डेनमार्क की मिया ब्लिफेल्डट के खिलाफ होगा. साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की यूलिया सुसांतो को 21-16, 21-11 से शिकस्त दी. उनका मुकाबला दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा. चोचुवोंग ने पहले दौर में भारत की
» Read more