JAC 12th Arts Result 2018: झारखंड 12वीं आर्ट्स के नतीजे इस दिन, ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे चेक करें

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC 12वीं बोर्ड के नतीजे बुधवार यानी 27 जून तक जारी होंगे। एक अधिकारी पहले ही इसकी पुष्टि कर चुका है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में अधिकारी ने कहा था कि JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 27 जून तक घोषित हो जाएंगे। JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 आप ऑनलाइन और ऑफलाइन देख सकते हैं। बता दें इस साल लगभग 3.17 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं आर्ट्स की परीक्षा दी थी। 12वीं की परीक्षाएं 8 से 27 मार्च 2018 तक चली थीं। आइए अब जानते जानते हैं कैसे आप JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन नतीजे आप jac.ac.in और jharresults.nic.in पर देख सकते हैं।

इसके अलावा आप examresults.net और www.indiaresults.com पर भी JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 देख सकेंगे। बताई गई सभी वेबसाइट्स पर नतीजे देखने का तरीका काफी आसान और एक जैसा है। किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं। ‘JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। JAC 12th Arts result 2018, JAC 12th Arts result, JAC 12th result 2018 आप एसएमएस क जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा- BSEB12A<space>ROLLNUMBER – और इसे 56263 नंबर पर सेंड करना होगा।

बता दें 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं। इस वर्ष साइंस की परीक्षा देने वाले 92,405 स्टूडेंट्स में से सिर्फ 44,677 ही पास हो पाए। पास प्रतिशत 48.34 फीसद रहा। वहीं कॉमर्स की परीक्षा में 40,244 स्टूडेंट्स पास हो पाए। रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 40,925 थी। कॉमर्स का पास प्रतिशत 67.49 फीसद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *