ठिठुरती दिल्ली को मिली किताबों की धूप

लुढ़के पारे के बाद भी शनिवार दोपहर तक दिल्लीवाले प्रगति मैदान को बता चुके थे कि वह बहुत बड़ा नहीं है। कड़ाके की ठंड को किताबों की गर्मी मात दे चुकी थी। पर्यावरणविद् सुनीता नारायण, भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत तोमास्ज कोजलोस्की, नेशनल बुक ट्रस्ट के प्रमुख बल्देव भाई शर्मा और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव मधु रंजन कुमार ने नौ दिन चलने वाले इस वार्षिक मेले को लेखकों, प्रकाशकों और पाठकों के सुपुर्द किया। राष्टÑीय पुस्तक न्यास के निदेशक बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि भारत
» Read more