चीन ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा ‘कांच का पुल’, 218 मीटर की ऊंचाई पर चलकर छूट जाएंगे पसीने!

दुनिया का सबसे लंबा ‘कांच का पुल’ चीन में बनकर तैयार हो चुका है। इस पर चलना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। रविवार को इसे पब्लिक के लिए खोल दिया गया। चीन में पर्ट पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खास तौर पर इस कांच के पुल को बनाया गया है। एडवेंचर के शौकीनों को भी यह पुल मजेदार रोमांच देगा। चीन के हेबेई प्रांत के शिजियाझुआंग शहर में इस कांच के पुल को बनाया गया है। कांच का यह पुल जमीन से 218 मीटर की ऊंचाई पर
» Read more