…तो शराब के लिए प्रग्नेंट हुई ये लड़की और कर दी गई हत्या

Source इलाहाबाद। तलरेजा हत्या कांड को लेकर क्राइम ब्रांच से हुए खुलासे के बाद घटना को लेकर नाया मोड़ आ गया है। इलाहाबाद के मीरापुर में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रह रही हिना रह रही थी। उसके पिता बाबूराम तलरेजा की पहले ही मौत हो चुकी थी। बीते 4 जुलाई को अपने घर से यह कहकर निकली की वह दिल्ली जा रही है और 5 जुलाई को उसका शव कौशाम्बी जिले के कोखराज थानाक्षेत्र से बरामद हुआ था। उसके माथे पर सटाकर गोली मारी गई थी और धारदार चाकू से घाव
» Read more