डीजल ही नहीं पेट्रोल कार भी बंद कर दी जायेंगी !

Source ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्री माइकेल गोव ने कहा है कि 2040 से देश में सभी नई डीज़ल और पेट्रोल कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया दिया जाएगा। इसका उद्देश्य वायु-प्रदूषण कम करने के लिए 2050 तक सभी कारों को ज़ीरो-एमिशन वाला बनाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोव ने कहा हैकि ब्रिटेन की, सड़कों पर डीज़ल वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने वाली योजना के कार्यानवयन के लिए सरकार 1,684 करोड़ रुपये आवंटित करेगी।
» Read more