कनाडा ने म्यांमार की नेता आंग सान सू ची को दिया बड़ा सम्मान वापस लिया
ओटावा: म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर किए गए अत्याचारों में भागीदारी के लिए कनाडा की संसद ने आंग सान सू ची की कनाडा की मानद नागरिकता औपचारिक रूप से वापस ले ली. सीनेट ने म्यांमार की असैन्य नेता सू ची को 2007 में दिया गया प्रतीकात्मक सम्मान वापस लेने के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया. पिछले सप्ताह हाउस ऑफ कॉमन्स ने भी इसी तरह से सर्वसम्मति से उनकी मानद नागरिकता वापस लेने के पक्ष में मतदान किया था. ऊपरी सदन में यह कदम उसके बाद उठाया गया है. सू
» Read more