कट्टरपंथी इस्लामिक देश ने चुना उदारवाद का रास्ता, योग को मिला बढ़ावा
जेद्दा: सऊदी अरब में अलग-अलग स्टुडियो में प्रशिक्षक के निर्देश पर लोग अनुलोम-विलोम और योग के विभिन्न अभ्यास करते हैं. इनमें महिलाओं-छात्राओं का भी समूह रहता है. कट्टरपंथी इस्लामिक देश में एक साल पहले योग के इन आसनों को सिखाने पर प्रशिक्षकों को गैकरकानूनी करार दिए जाने का खौफ रहता था. सामान्य रूप से योग को हिंदुओं की आध्यात्मिक परंपरा से जोड़ कर देखा जाता है. दशकों तक सऊदी अरब में इसकी इजाजत नहीं थी और इस्लाम के इस गढ में गैरमुस्लिमों की इबादत पर रोक है. कट्टरपंथियों को दरकिनार
» Read more