Video: थाइलैंड में नौ दिनों से लापता फुटबाल टीम को खोजा गया परन्तु निकालने में लगेंगे चार महीने
थाइलैंड में नौ दिनों से लापता फुटबाल टीम को आखिरकार गोताखोरों ने खोज निकाला। मगर अंडर-16 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ियों और कोच को निकालने में तीन से चार महीने लग सकते हैं।राहत की बात रही कि सप्ताहभर से अधिक समय से लापता होने के बाद सभी सदस्यों के जीवित होने की खबर मिली। इससे खिलाड़ियों के परिवार में खुशी छाई है। खिलाड़ियों के बचाव कार्य में थाइलैंड की सेना लगी हुई है। सेना का कहना है कि गुफा से बाहर आने के लिए खिलाड़ियों के पास दो चारा है।
» Read more