कंगना ‘मणिकर्णिका’ के सेट पर घायल
Source राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी’ के सेट पर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। मारधाड़ वाले एक दृश्य की शूटिंग के दौरान तलवार उनकी दोनों भौंहों के बीच जा लगीं, जिससे वह जख्मी हो गईं। कंगना बुधवार को सह-कलाकार निहार पांड्या के साथ शूटिंग कर रही थीं। उन्हें तुंरत ओपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके सिर में 15 टांके लगाए गए हैं। उन्हें चार दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है। कंगना ने बताया, “मैं थोड़ी परेशान हूं। लड़ाई वाले दृश्य में
» Read more